जबलपुर। एएनआई, मई 4 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकोंं पर हुए आतंकी हमले से भारत-पाकिस्तान में बढ़ तनाव काफी बढ़ गया है। इसी बीच, मध्य प्रदेश में जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तुरंत प्रभाव से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। डिप्टी डायरेक्टर, वर्क् मैनेजर अविनाश शंकर ने चीफ जनरल मैनेजर द्वारा जारी एक आदेश का हवाला देते हुए बताया कि गुरुवार को हुई बैठक के बाद दो दिन से अधिक की छुट्टी के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रोडक्शन टारगेट को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करीब 4 हजार लोग काम करते हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों को गोला-बारूद उपलब्ध कराने वाली 'मुनिशन इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)' की सबसे ...