नई दिल्ली, मई 10 -- - छात्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले छात्र दिल्ली वापस नहीं आ पा रहे हैं नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमा क्षेत्रों में उत्पन्न संकट के बीच छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने छात्रों को एकजुट करके सामूहिक मेल अभियान चला रहे हैं। इस अभियान का मकसद विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा स्थगन और प्रभावित छात्रों के लिए विशेष अकादमिक व्यवस्था करने के लिए मजबूर करना है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने शनिवार शाम 5 बजे से आयोजित इस अभियान में छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति और डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर को सामूहिक ईमेल भेजा। इन ईमेल्स के माध्यम से वे मांग कर रहे हैं कि जिन छात्रों की परीक्षाएं अभी शुरू होने जा रही हैं, उन...