नई दिल्ली, मई 14 -- भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद अब भारत के पूरब में चीन ने नई चालबाजी शुरू कर दी है। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि चीन का एक जासूसी जहाज समंदर में भारत की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ड्रैगन का यह जासूसी जहाज फिलहाल मलक्का स्ट्रेट से होते हुए बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करने वाला है। बता दें कि बीते कुछ सालों में इस क्षेत्र में चीन के ऐसे कई जहाज दिखाई दिए हैं और ये जहाज रिसर्च की आड़ में सैन्य अभियानों के लिए अहम डेटा इकठ्ठा करने की कोशिश करते हैं। ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस स्पेशलिस्ट डेमियन साइमन ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि जहाज मलक्का स्ट्रेट की तरफ से होते हुए श्रीलंका के दक्षिण की ओर जाता दिखाई दे रहा है। इस जहाज को दा यांग हाओ का नाम दिया गया है और चीन ने इसे ...