बागपत, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए है। इसका असर अब जन-जीवन पर भी दिखने लगा है। पिछले दो दिनों के भीतर ईपीई और नेशनल हाइवे पर बड़े वाहनों की आवाजाही 20 से 25 फीसदी तक कम हो गई है। वहां, छोटे वाहनों की संख्या में भी 5 से 7 फीसदी की कमी आई है। वाहनों की घटती संख्या के चलते टोल कंपनियों को राजस्व का नुकसान हो रहा है। दरअसल, भारत ने गत छह मई की रात में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। जिसमें 90 से अधिक आतंकियों की मौत हुई थी। भारत की इस कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह भारतीय सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। मिसाइलें भी दाग रहा है। पाकिस्तान की इस हिमाकत के बाद से पूरा देश अलर्ट मोड़ पर है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की सक्रियता भी बढ़ा दी गई है। वहीं, अब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात ब...