चाईबासा, मई 10 -- गुवा संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कड़ी कार्रवाई के बाद उपजे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति ने देशभर में चिंता बढ़ा दी है। इसी क्रम में, पश्चिम सिंहभूम जिले के सीमावर्ती औद्योगिक क्षेत्र मेघाहातुबुरू में भी सुरक्षा तैयारियों को युद्धस्तर पर तेज कर दिया गया है। शनिवार को मेघालया गेस्ट हाउस सभाकक्ष, मेघाहातुबुरू में एक उच्च स्तरीय आपातकालीन बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय विधि-व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी के किरीबुरू, मेघाहातुबुरू व गुवा खनन परियोजनाओं के मुख्य महाप्रबंधकों, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों, अंचल अधिकारी नोवामुंडी, पुलिस निरीक्षक किरीबुरू एवं नोव...