लखनऊ, मई 14 -- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सेना के जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि भारतीय सेना सबसे मजबूत, सशक्त और बहादुर है। हम सभी को अपनी सेना की बहादुरी पर गर्व है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी के छह शहरों में मिलिट्री स्कूल खोलने की सरकार से मांग की है। अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ के साथ ही पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज के साथ इटावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और संत कबीरनगर जिले में नए मिलिट्री स्कूल खोले की मांग करते हुए कहा कि इससे देश की अखंडता और एकता को चुनौती देने वाली ताकतों को सही में निर्णायक जवाब दिया जा सके। अखिलेश ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के योगदान की तारीफ करते हुए...