प्रमुख संवाददाता, मई 10 -- भारत-पाक तनाव का असर जम्मू जाने वाली ट्रेनों में नजर आने लगा है। लोगों ने अपने टिकट रद्द कराने शुरू कर दिए हैं। प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट घट गई है। समर स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली चल रही हैं। जबकि मई और जून में इस रूट की ट्रेनों में वेटिंग टिकट 200 से 250 के बीच रहता था। दो दिनों में एक हजार से भी अधिक लोगों ने अपने टिकट रद्द कराए हैं। लखनऊ से होकर प्रत्येक शुक्रवार को जम्मू जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04609 में इस शुक्रवार को 498 सीटें उपलब्ध हैं। आगे के शुक्रवार में भी इसमें सैकड़ों सीटे खाली हैं। गाजीपुर से कटरा जाने वाली ट्रेन में भी वेटिंग कम हो गई है। इसमें वेटिंग के कंफर्म होने की संभावना 48 से 55 फीसदी है। प्रमुख ट्रेनों में शामिल बेगमपुरा, अमरनाथ, हिमगिरी, लोहित, कोलकाता, हमसफर एक्...