मेरठ, मई 12 -- भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए रोडवेज को भी अपनी कुछ बसों को रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते मेरठ रोडवेज रीजन ने 30 अनुबंधित बसों को रिजर्व कर दिया है। इन सभी बसों की सूची बस ऑपरेटर और उनके मोबाइल नंबर के साथ बना ली गई है। आपात स्थिति में सेना के लिए इन बसों को मुहैया कराया जाएगा। भारत-पाक सीमा पर चल रहे तनाव को देखते हुए रोडवेज को सैनिकों के लिए कुछ बसें रिजर्व रखने को कहा गया है। मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद मेरठ रोडवेज रीजन ने भी बसों को रिजर्व रखना शुरू कर दिया है। भैसाली डिपो ने अपनी 30 अनुबंधित बसों को रिजर्व कर दिया है। आरएम संदीप नायक का कहना है कि इसके अलावा बाकी डिपो को भी निर्देशानुसार अपनी बसों को रिजर्व रखने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...