पटना, मई 9 -- भारत और पाकिस्तान में चरम पर पहुंचे तनाव के बीच बिहार में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे सबी जिलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम उच्चस्तरीय बैठक कर सभी सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ाने और सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने को कहा है। सीएम खुद शनिवार को सीमांचल क्षेत्र का दौरा करेंगे और पूर्णिया में सीमावर्ती जिलों के वरीय अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे। बता दें कि बिहार की करीब 729 किलोमीटर लंबी सीमा नेपाल से लगती है। साथ ही पश्चिम बंगाल से होकर बांग्लादेश की सीमा भी बिहार से सटी हुई है। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम पटना में अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार, राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरो...