पूर्णिया, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। यह बैठक पूर्णिया के कलेक्ट्रेट में हो रही है। नीतीश की इस उच्चस्तरीय बैठक में सेना के अधिकारी, बिहार के सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी और रेलवे के अफसर शामिल हुए हैं। इस बैठक में सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। भारत-पाक तनाव के चलते पहले से ही पूरे बिहार में हाई अलर्ट है और बॉर्डर वाले इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है। जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश की बैठक में प्रमुख रूप से 7 विषयों पर चर्चा की जा रही है। सीमावर्ती जिलों में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली जा रही है। सीमा पर चौकसी, गश्ती एवं आवागमन पर निगरानी के...