नई दिल्ली, मई 11 -- पाकिस्तान से आए आतंकवादियों द्वारा पहलगाम पर किए गए अटैक के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच लगातार तनाव व्याप्त है। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी-बमबारी के चलते देश के कई हिस्सों की ट्रेनें और फ्लाइट या तो रद्द कर दी गईं या फिर उनकी टाइमिंग बदल दी गई। इस तनाव के चलते आज दिल्ली से माता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस का समय बदल दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली से अमृतसर जाने वाली एक अन्य ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। सूचना के मुताबिक दिल्ली से माता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस का समय अब चार बजे कर दिया गया है। वहीं अमृतसर- नई दिल्ली एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...