नई दिल्ली, मई 5 -- भारत-पाक तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों को मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, MHA से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य 7 मई को सुचारू तरीके से नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए इस आदेश की टाइमिंग काफी अहम है क्योंकि ये निर्देश ऐसे समय में जारी किए गए हैं, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है और देश में कभी भी जंग छिड़ने जैसा माहौल है। पिछली बार ऐसा अभ्यास 1971 में किया गया था, जिस साल भारत और पाकिस्तान के बीच दो मोर्चों पर युद्ध हुआ था। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों को भेजे गए निर्देश में निम्नलिखित तरह के मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए गए हैं- 1. हवाई हमले के ...