नई दिल्ली, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तेजी से बिगड़ रहे रिश्ते और बढ़ते सैन्य तनाव के कारण एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने शनिवार यानी 10 मई तक 10 शहरों के लिए उड़नें रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने एक ट्रेवल एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के कारण 10 मई तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के दस शहरों के लिए उड़ान संचालन रद्द किया जाता है। एडवायजरी में कहा गया है कि ये उड़ानें शनिवार रात 11.59 बजे तक रद्द रहेंगी। इंडिगो ने जिन शहरों के लिए उड़ानें रद्द की हैं, उनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट शामिल है। यहां से सभी तरह की आने-जाने वाली फ्लाइट्स इस आदेश से प्रभावित रहेंगी। इंडिगो ने एक बयान में कहा, "हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सभी संबंधित अ...