नई दिल्ली, मई 10 -- युद्ध के कगार पर पहुंच चुके भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आपातकालीन तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन तैयारियों में हवाई हमलों के दौरान बचने के लिए बेसमेंट की पहचान करना और तेजी से रेसक्यू करने के लिए बच्चों और बुजुर्गों की सूची तैयार करना भी शामिल है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी जिला इकाइयों को सुरक्षित आश्रयों, विशेष रूप से आवासीय और वाणिज्यिक भवनों और मेट्रो स्टेशनों के बेसमेंट की पहचान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन जगहों पर हवाई हमले या मिसाइल हमले की स्थिति में लोग शरण ले सकते हैं।बच्चों और बुजुर्गों की सूची बनाने का अभियान बच्चों और बुजुर्गों सहित कमजोर लोगों की सूची तैयार करने के लिए विभिन्न इलाकों में एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस...