नई दिल्ली, मई 9 -- Why fall in the stock market today: भारत-पाकिस्तान में जंग के आसार प्रबल होते ही शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ गई। हालांकि, जंग के अलावा भी चार अन्य कारण हैं, जिनसे निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। निफ्टी 50 आज 24,050 (200-दिन का औसत) से नीचे गिरकर 23,935 पर खुला। सेंसेक्स 800 पॉइंट गिरकर 79,925 के आसपास ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी 53,500 के नीचे गिरा, क्योंकि बैंकों के लोन डूबने का डर बढ़ा।आज शेयर बाजार में गिरावट के 5 मुख्य कारण 1. भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ना: भारत के ड्रोन हमलों और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से युद्ध का डर बढ़ा है। पहले लगा था कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसी एक्शन होगी, लेकिन अब लग रहा है कि तनाव लंबा खिंचेगा। बॉर्डर के पास के होटल, एविएशन और छोटे कारोबारों के शेयर गिरे। 2. अमेरिका से ट्रेड डील का ठिकाना नहीं: भारत...