पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पीलीभीत। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच होने के विरोध में शिवसेना पदाधिकरियों ने पुतला फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। पाकिस्तान के साथ भारत की क्रिकेट टीम द्वारा मैच खेलने के विरोध में रविवार को गैस चौराहे पर शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुतला फूंककर विरोध जताया। शिवसेना जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि वर्ष 2019 में पुलवामा हमला, वर्ष 2025 में पहलगाम हमला की घटना हुई। शहीदों का खून अभी सूखा भी नहीं है। क्रिकेट और खून एक साथ नहीं हो सकते। शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि बीसीसीआई ने गद्दार राष्ट्र के साथ मैच फिक्स कर लिया। देश की अस्मिता की पिच पर यह मैच किसी भी प्रकार मान्य नहीं है। प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि देश की अस्मिता से खिलवाड़ कर...