नई दिल्ली, मई 9 -- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। इस बीच, भारत फोर्ज लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) बाबासाहेब नीलकंठ कल्याणी ने कहा है कि सरकार ने डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को दिल्ली बुलाया है। उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या कंपनी को प्रॉडक्शन बढ़ाने के लिए कहा गया है। भारत फोर्ज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को उछाल के साथ 1132 रुपये पर पहुंच गए हैं। दो हफ्ते में 5 बिलियन डॉलर बढ़ा डिफेंस कंपनियों का मार्केट कैपभारत फोर्ज लिमिटेड के बाबा कल्याणी ने कहा, 'हमें अगले हफ्ते दिल्ली बुलाया गया है, हमारी टीम वहां जा रही है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता।' उन्होंने यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की बताई है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत डायनामिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड दूसरी प्र...