पिथौरागढ़, मई 9 -- भारत-पाक तनाव के बीच नेपाल, चीन सीमा से लगे पिथौरागढ़ में स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। जिला अस्पताल के आपदा कक्ष के बेडों को रिजर्व कर दिया गया है। वहीं, एक अन्य कक्ष को आरक्षित करने की तैयारी है। स्वास्थ सचिव के निर्देश के बाद स्वास्थ कर्मियों की छुट्टी पर भी रोक लगा दी गई है। भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते आपात स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। सीएमओ ने जिला सहित सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। जिला अस्पताल प्रबंधन भी स्वास्थ सेवाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है। जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तैयारी पूरी कर ली गई है। आपदा कक्ष के अलावा एक अन्य कक्ष को आरक्षित किया जा रहा है। पीएमएस डॉ.भा...