नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने भारत पाकिस्तान के बीच अचानक हुए संघर्ष विराम पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने सरकार को घेरते हुए पूछा है कि भारत और पाकिस्तान के मसले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ठेकेदार कैसे बन गए। आरोप लगाया कि सरकार अपना नैतिक अधिकार और साहस खो चुकी है। प्रधानमंत्री को इस मामले पर सफाई देनी चाहिए। पार्टी ने दावा किया कि अमेरिका का हमेशा दबाव रहा है, लेकिन पूर्व की सरकार दबाव में नहीं आई। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में जनता को निराश किया है। उन्होंने अपने संबोधन में संघर्ष विराम को लेकर कोई स्पष्टता नहीं दी। गहलोत ने पूछा कि जब भारतीय सेना आतंकवाद पर सख्ती ...