फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। ऐसे में ग्रेटर फरीदाबाद की हाईराइज सोसाइटियां के साथ होटल और रेस्तरां में इस मैच को खास बनाने की तैयारियां की गई हैं। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने लोगों की मांग पर सोसाइटी में मांग पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं त्योहारों के सीजन में परिवार और दोस्तों के साथ खेल का रोमांच अलग ही होता है। यही वजह है कि क्लब हाउस और सोसाइटी पार्कों में बड़ी स्क्रीन लगाने की व्यवस्था की जा रही है। मैच के दौरान हल्के नाश्ते और पेय पदार्थ भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे लोग मिल-बैठकर इस ऐतिहासिक मुकाबले का आनंद ले सकें। दो द...