नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के इतिहास में पहली बार खिताबी मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं। भारतीय टीम ने लगातर 6 मुकाबले जीते हैं और पाकिस्तान को दो बार रौंद भी चुकी है लेकिन फाइनल से पहले पाकिस्तान की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है। वहीं भारतीय टीम को अपने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में जीत मिली है, जिसके कारण टीम ने फाइनल के लिए अपनी तैयारियों को फिर से जांचा होगा। एशिया कप फाइनल में दोनों टीमें जब मैदान पर उतरेंगी तो एक बार फिर तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है, पिछले दो मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच काफी गहमागहमी रही है और खिताबी मुकाबले में ये अपने चरम पर पहुंच सकती है। वहीं मुकाबले के दौरान खिलाड़ी कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 ...