प्रमुख संवाददाता, मई 12 -- Confirm Tickets in Trains: भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बावजूद जम्मू जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। उधर से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों का दबाव कम हुआ है। इसके कारण दोनों ही तरफ से कई प्रमुख ट्रेनों में कन्फर्म सीटें मिल रही हैं। लखनऊ से जम्मू जाने के लिए 13 मई को हमसफर एक्सप्रेस के थर्ड एसी में रविवार शाम तक 98 सीटें खाली थीं। ऐसे ही गाजीपुर से कटरा जाने वाली ट्रेन की सभी श्रेणियों में कन्फर्म टिकट उपलब्ध था। बेगमपुरा में वेटिंग 4 से 14 बता रहा है, जिसके कन्फर्म होने का प्रतिशत 90 से ऊपर बता रहा है। लोहित एक्सप्रेस के स्लीपर में 46 तो थर्ड और सेकेंड एसी में 19 और 10 वेटिंग है। यह भी पढ़ें- रोशनदान की दीवार तोड़ कमरे में घुसी पुलिस, गले में फंदा डाले युवक की बचा ली जान 15 मई को ...