हाथरस, मई 13 -- सपा सांसद रामजीलाल सुमन भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के फैसले पर खूब भड़के। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमेरिका के दबाव में सीजफायर का फैसला लिया है, क्योंकि अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार खत्म करने की धमकी दी थी। मंगलवार को सपा सांसद रामजीलाल सुमन मुरसान के गांव खुटीपुरी में मृतक बच्चे के परिजनों से मिले। उन्हें सांत्वना दी और उसके बाद मुरसान नगर पंचायत कार्यालय आ गये। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। सपा सांसद ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म की और नोटबंदी की तब सरकार ने कहा था कि आतंकवाद की पूरी तरह से कमर तोड़ दी गई है। अगर आंतकवाद की कमर टूट चुकी थी तो फिर पहलगाम में आतंकी घटना कैसे हुई। इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजफायर पर 22 मिनट का भाष...