नई दिल्ली, मई 11 -- भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भी अमृतसर में हाई अलर्ट जारी है। दोनों देशों द्वारा घोषित संघर्ष विराम के बाद भी शनिवार रात के समय अमृतसर और गुरुदासपुर जिलों में ड्रोन उड़ते हुए देखे गए थे और धमाकों की आवाजें सुनी गई थीं। इसको देखते हुए अमृतसर प्रशासन ने हाई अलर्ट को जारी रखा है। अमृतसर के साथ ही साथ गुरुदासपुर और पठानकोट में भी रेड अलर्ट जारी रहा और ब्लैक आउट भी जारी रहा। हाई अलर्ट को लेकर जानकारी साझा करते हुए अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा, "हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन अभी भी हम रेड अलर्ड पर हैं। कृपया अपने घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। सभी निर्देशों का पालन करें और घबराएँ नहीं। जब हमें सामान्य होने की हरी झंडी मिलेगी तो हम आपक...