नई दिल्ली, मई 10 -- पाकिस्तान से संघर्ष के चलते शहर में पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर हैं। शुक्रवार दोपहर बाजार, सिनेमाहाल में सघन चेकिंग अभियान चला। बम निरोधक के साथ अधिकारियों ने मल्टीलेवल पार्किंग और सड़क पर खड़े वाहनों की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की। पॉलीटेक्निक, मड़ियांव समेत कई स्थानों पर बालू की बोरियां लगाकर बंकर बनाए गए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ दोपहर करीब डेढ़ बजे हजरतगंज चौराहे पर पहुंचे। यहां काफी हाउस, दक्षिणेश्वर हनुमान जी मंदिर, साहू सिनेमा हॉल, जनपथ मार्केट, मोती महल रेस्टोरेंट के बरामदे से लेकर एलआईसी बिल्डिंग, पार्किंग में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग अभियान चलाया। सिनेमा हॉल में सीटों के नी...