नई दिल्ली, मई 20 -- भारत-पाक युद्ध विराम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर अभी भी देशभर में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, ट्रंप कुछ भी दावा करें, मगर इस प्रकरण में उन्होंने भारत के हितों को नुकसान पहुंचाया है। सोशल मीडिया में एक बयान साझा करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने दो न्यूक्लियर पावर्स को परमाणु युद्ध में उलझने से बचाया है। दावा किया है कि उन्होंने दोनों देशों से बातचीत की और उसके बाद ही युद्ध विराम हुआ है। जबकि भारत लगातार यह कह रहा है कि पाकिस्तान से कोई भी मामला केवल पारस्परिक बातचीत से ही सुलझाया जाएगा। कोई तीसरी शक्ति की मध्यस्थता या बातचीत हमारे निर्णय का आधार नहीं बन सकती है। रावत ने कहा कि यदि ट्रंप की बातचीत के बाद यु...