भागलपुर, मई 7 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया है, जिसके बाद भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा में भी आतंकियों के संभावित हमलों को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और तेज कर दी गई है। सुपौल जिले के भारत से सटने वाले नेपाल के सभी क्षेत्रों में एसएसबी हाई अलर्ट पर है। सीमा चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने और नेपाल जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों और उनके समानों के साथ साथ सघन तालाशी जारी है। मंगलवार की देर रात्रि भारत ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया है जिसके बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी और बढ़ा दी गई है। बुधवार को सुपौल जिले से नेपाल जाने वाली एक मात्र अधिकृत मार्ग भीमनगर में एसएसबी भीमनगर बीओपी पर एसएसबी के पदाधिकारियों और जवानों की चौकसी तेज देखी गई है। ...