बिजनौर, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद जम्मू कश्मीर जाने वाले यात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही कम हो गई है। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर आम दिन की अपेक्षा कम भीड़ दिखाई दी। जम्मू कश्मीर जाने वाले आठ यात्रियों में से दो यात्रियों ने अपने रिजर्वेशन कैंसिल कर दिए। यात्री शुभम कुमार, जावेद आदि का कहना है कि जम्मू कश्मीर जाने के लिए माहौल अनुकूल नहीं है। परिस्थितियों बिगड़ती जा रही है। ऐसी हालत में जम्मू कश्मीर जाना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर है। कई राज्यों में ब्लैक आउट की वजह से वहां के स्थानीय नागरिकों को परेशानी भी हो रही है। यात्री अब दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...