नई दिल्ली, फरवरी 23 -- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच होना है। मैच अबसे कुछ देर बाद ही शुरू होने जा रहा है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं। आज हर एक भारतीय अपनी टीम की जीत की दुआ कर रहा है। इस बीच, पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची सीमा हैदर की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह बताती है कि आखिर रविवार को खेले जाने वाले मैच में किसके साथ है। वीडियो में सीमा हैदर भारत की जीत के लिए शुभकामनाएं देती नजर आ रही है। उसने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेगी कि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाए। यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान हमारा दुश्मन तो उसके साथ खेलने का क्या मतलब', कांग्रेस ने जताई आपत्ति यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मिलेगा बुमराह का साथ, पहुंच गए दुब...