नई दिल्ली, जुलाई 19 -- हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का आगाज हुआ है। इंग्लैंड में जारी टूर्नामेंट में क्रिकेट की दुनिया के पुराने दिग्गज धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। रविवार (20 जुलाई) को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टक्कर होनी है। हालांकि, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले हरभजन सिंह समेत तीन भारतीय क्रिकेटर ने नाम वापस ले लिया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की बागडोर पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह के हाथों में है। रेवस्पोर्ट्ज ने सूत्र के हवाले से बताया कि पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूसीएल मैच से अपने नाम वापस ले लिया है। हालांकि...