नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- भारत पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 सितंबर को एशिया कप के लिए क्रिकेट मैच खेला जाना है। पहलगाम हमले के बाद ये पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह का क्रिकेट मैच हो रहा है। इस मैच का भारत में कई लोग विरोध कर रहे हैं। अब रवीना टंडन ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी राय सामने रखी है। उन्होंने बताया है कि वो भारतीय क्रिकेटर्स के क्या चाहती हैं।क्या बोलीं रवीना टंडन रवीना टंडन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखा- "तो ठीक है, मैच होने जा रहा है। मैं आशा करती हूं कि हमारी टीम काली पट्टी पहनेंगी और घुटनों के बल ( एक तरह का प्रोटेस्ट) बैठेगी। जीतने से पहले।" So ok the match is on. I hope our team plays with black bands on and takes a knee . Before taking victory .— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 14, 2025...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.