नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जीएसटी रिफॉर्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर घोषणा की वह ना तो नई थी और न ही प्रभावशाली। उन्होंने दावा कि कि उनके भाषण का समय 8 बजे से बदलकर पांच बजे किया गया और वो भी इसलिए क्योंकि 8 बजे भारत-पाकिस्तान के बीच मेच खेला जाना है। एएनआई से बात करते हुए, सौरभ भारद्वाज ने कहा, ऐसा लग रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी एच-1बी विजा और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बारे में कुछ कहेंगे, लेकिन जीएसटी की खबर बहुत पुरानी है। प्रधानमंत्री मोदी के ज्यादातर देर शाम राष्ट्र को संबोधित करने का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री पहले रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करते थे, ले...