रामपुर, सितम्बर 15 -- एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। जिले में अधिकांश क्रिकेट प्रेमियों ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध जताया। खिलाड़ियों का कहना था कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है। यह मैच शहीद परिवारों को चोट पहुंचाने वाला है। कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों की वजह से जिले के खेल प्रेमी और खिलाड़ी भावुक हैं। इसे शहीदों के बलिदान का अपमान बताते हुए टीवी पर मैच न देखने की अपील करते रहे। सोशल मीडिया पर भी दर्ज कराया विरोध कभी भारत-पकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग उत्साह देखने को मिलता था। मैच शुरु होने से पहले क्रिकेट प्रेमी टीवी से चिपक कर बैठ जाते थे। सड़को पर भी सन्नाटा पसर जाता था। लेकिन,इस बार एशिया कप में ऐसा देखने को नहीं मिला। पहलगाम अटैक के बाद क्रिकेट प्रेम...