मऊ, मई 6 -- मऊ। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जिले में चौकसी तेज कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज समेत सभी सार्वजनिक और संवेदनशील स्थानों पर भी गश्त बढ़ा दी गई है। पल-पल की गतिविधियों पर उच्चाधिकारी पैनी नजर रखे हुए हैं, जिससे देश विरोधी किसी भी साजिश को समय रहते असफल किया जा सके। उधर, एक दिन पूर्व अग्निशमन विभाग ने मॉकड्रिल करके पूर्वाभ्यास किया था। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर जहां एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकार सतर्क हो गई हैं। वहीं दूसरी तरफ जिले में भी सुरक्षा को लेकर चौकसी तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को सभी सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किया है। पुलिस टीम नगर क्षेत्र के रोडवेज, र...