नई दिल्ली, मई 6 -- Stock Market Live Updates Today 6 May 2.55 Pm: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन को शेयर बाजार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही। सेंसेक्स 155.77 अंक टूटकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 81.55 अंक के नुकसान से 24,379.60 अंक पर क्लोज हुआ। इससे पहले 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत या फिर 192.36 अंक की गिरावट के साथ 80,604.48 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 87.70 अंक या फिर 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24373.45 पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप मिर्जापुर में लगाएगा 1600MW का पावर प्लांट, बिजली खरीदेगी यूपी सरकार 1:15 PM Share Market Live Updates 6 May: युद्ध की ओर बढ़ रहे भारत-पाकिस्तान के साथ ही घरेलू शेयर मार्केट आज एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। दलाल स्ट्रीट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसे...