जयपुर, मई 9 -- भारत की ओर से पहलगाम हमले के जवाब में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर और मुनाबाव के पास 5 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। हालात को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एहतियातन 9 मई (शुक्रवार) को कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, तो कई को आंशिक रूप से रद्द या रीशेड्यूल किया गया है। इस बीच सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट के आदेश के साथ-साथ 20 किलोमीटर के दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने जानकारी दी कि मौजूदा हालात और इमरजेंसी कंडीशंस के मद्देनज़र रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबस...