देवघर, मई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या आतंकी गतिविधियों की आशंका को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जारी किया है। एसपी ने विशेष रूप से रात्रि गश्ती और चेकिंग को सघन करने का आदेश दिया है ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि सभी थाना क्षेत्र में पुलिस बल रात्रि में सतर्कता के साथ पेट्रोलिंग करे। सुनसान व संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से विशेष...