नई दिल्ली, मई 10 -- भारत पाकिस्तान तनाव के बीच कई प्रवेश परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। 10 मई को होने वाली कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) परीक्षा कई शहरों में स्थगित कर दी गई है। इनमें पंजाब, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा व जम्मू और कश्मीर के 12 शहर शामिल हैं। वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने भी 10 और 11 मई, 2025 को होने वाली अपनी प्रवेश परीक्षाओं को जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए रीशेड्यूल कर दिया है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए एक वैकल्पिक तिथि जल्द घोषित की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जामिया की प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई थीं और 31 मई तक चलेंगी। 10 और 11 मई को कई प्रमुख कोर्सेज की परीक्षाएं होनी थीं। कॉमेडके (COMEDK) ने कहा है कि कि इन शह...