वरिष्ठ संवाददाता, मई 11 -- भारत-पाकिस्तान के बीच चली आ रही तनातनी का रेल यातायात पर असर पड़ा है। भारत-पाकिस्तान के बिगड़े हालातों के चलते रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई ट्रेनों को रद और शार्ट टर्मिनेट किया है। अमृतसर, पंजाब, जम्मू, पठानकोट आदि जगह बार्डर के सटे इलाके में बममारी और फायरिंग के चलते ब्लैक आउट भी है। हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्स. को रद किया गया है। दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए शार्ट टर्मिनेट किया गया है। 6 मई की रात से देश में हालात बिगड़े हुए हैं। इसके चलते रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अमृतसर, जम्मू की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद और शार्ट टर्मिनेट कर दिया। हरिद्वार अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद किया है। जबकि दरभंगा अमृतसर जननायक एक...