नवादा, मई 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिन्दुस्तान व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मुख्यालय के निर्देश पर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। जिले में मौजूद आंतरिक पुलिसबलों की मदद से सभी सार्वजनिक स्थलों मसलन, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, स्कूल- कॉलेजों, अस्पतालों, धार्मिक स्थलों पर नजर रखी जा रही है। जिला पुलिसबल द्वारा जिले में गश्त तेज कर दी गयी है। धार्मिक आयोजनों, औद्योगिक संस्थानों, सुरक्षाबलों के अधिकारियों, राजनीतिक व धार्मिक व्यक्तित्व वाले विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा के आलोक में नजर रखी जा रही है। होटलों में आने वाले विशिष्ट अतिथियों व आगंतुकों पर भी नजर रखी जा रही है। विशिष्ट व्यक्तियों के परिभ्रमण, आवागमन पर भी विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। धर्म विशेष संस्थाओं द्वारा ...