नई दिल्ली, मई 9 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा। भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच जाह्नवी का ये पोस्ट आया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि कल रात न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर जो दृश्य सामने आए, वे किसी फिल्म की तरह लग रहे थे, ऐसा कुछ जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं अपने जीवनकाल में इंडिया की धरती पर ऐसा होते देखूंगी।भारत-पाक तनाव के बीच जाह्नवी का पोस्ट जाह्नवी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- "वो कुछ ऐसी एंग्जाइटी थी जो मैंने पहले कभी महसूस नहीं की। और इसने मुझे उस वक्त के बारे में सोचने पर मजबूर किया जब हम विदेशी धरती पर हो रहे विवादों पर दूर से टिप्पणी करते थे और शांति की उम्मीद करते थे। लेकिन इस बार यह हमारे दरवाजे पर है।" जाह्नवी ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा- "कल, दशकों तक...