नई दिल्ली, मई 13 -- आलिया भट्ट ने अब भारत के सैनिकों के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है। आलिया का यह पोस्ट ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है। आलिया ने बताया कि कैसे कुछ रातें काफी अलग रही हैं उनके और पूरे देश के लिए। इसके अलावा आलिया ने देश के सैनिक और उनके परिवार और मां के लिए भी स्पेशल मैसेज लिखा है।कैसी रहीं कुछ रातें आलिया ने लिखा, 'पिछली कुछ रातें काफी अलग रही हैं। जब कोई देश अपनी सांसें रोक लेता है तो हवा में एक तरह की शांति होती है और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है। वो शांत एंग्जाइटी। हर न्यूज नोटिफिकेशन और बातचीत के दौरान तनाव की धड़कन बढ़ जाती है।' आलिया ने लिखा, 'बार-बार यह सोचकर दुख होता है कि कहीं न कहीं पहाड़ों में, हमारे सैनिक जाग रहे हैं, अलर्ट हैं और खतरे में हैं। हम लोग जहां अपने घर में हैं, वहीं कुछ पुरुष और...