नई दिल्ली, मई 9 -- दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा लगातार दूसरे दिन भी बाधित रही, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध जारी रहे, जिसके कारण कई उड़ानें रद्द और विलंबित हुईं। जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। भारत पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें दूसरे दिन भी प्रभावित रहीं। इस दौरान कई फ्लाइटें लेट हुई जबकि कई कैंसिल हो गईं। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारत के जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए हर हमला नाकाम कर दिया। जानकारी के म...