नई दिल्ली, मई 11 -- भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष का सबसे ज्यादा फायदा अगर किसी को हो रहा है, तो वो चीन है। पर्दे के पीछे बैठा ड्रैगन इस पूरे टकराव को दूरबीन से नहीं, बल्कि अपने सैटेलाइट्स, जहाजों और पाकिस्तान के जरीए बारीकी से देख रहा है। उसकी दिलचस्पी इस बात में नहीं है कि कौन जीतेगा, बल्कि इस बात में है कि भारत का कौन सा हथियार कितना ताकतवर है और किस हाल में इस्तेमाल हो रहा है।भारत-पाक युद्ध से चीन को क्या फायदा? इस पूरे घटनाक्रम में चीन को जो सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है, वो असली युद्ध के हालात में उसके हथियारों की टेस्टिंग है। पाकिस्तान के जरिए चीन अपने बनाए हथियारों को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करवा रहा है और फिर उसकी क्षमता का पूरा डेटा खुद इकट्ठा कर रहा है। इससे चीनी सेना को भारत की ताकत, उसकी मिसाइल डिफेंस और जवाबी हमलों की रणन...