सुल्तानपुर, फरवरी 24 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को क्रिकेट मुकाबले को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गांवों और कस्बों में लोग अपने कामकाज छोड़कर टीवी स्क्रीन से चिपके रहे। दर्शक टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना करते नजर आए। गोसाईंगंज-बरौंसा में दुकानों पर दर्शकों की भारी भीड़ दिखी। वहीं कई लोग अपने मोबाइल पर मैच का सीधा प्रसारण देख रहे थे। विजय शंकर शुक्ला ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...