नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर अपना दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाक के बीच शुरू हुई जंग को खत्म करवाया। भारत द्वारा मध्यस्थता के दावों को सिरे से खारिज किए जाने के बावजूद ट्रंप ने दावा किया कि दो परमाणु शक्तियों वाले देश के बीच संघर्ष को खत्म करवाकर उन्होंने लाखों लोगों की जान बचाई। इस दौरान ट्रंप दो दिनों में दूसरी बार पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की तारीफ भी करते नजर आए हैं। क्वांटिको में सेना के अफसरों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैंने अपने 9 महीनों के शासन में कई युद्ध सुलझाए हैं। मैंने सात सुलझाए हैं। पाकिस्तान और भारत दोनों ही बहुत बड़ी परमाणु शक्तियां थीं। मैंने उसे भी सुलझा लिया।" आगे ट्रंप ने युद्ध रोकने के लिए अपने व्यापार सौदे की धमकी के दावे को भी दोहर...