गुड़गांव, फरवरी 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले में चौके-छक्के का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। जब रोहित ने नसीम शाह के ओवर में लगातार दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया तो दर्शक रोमांचित हो उठे। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है। इसको लेकर शहर के होटलों, बाजारों, क्लबों से लेकर सोसाइटियों में बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच का पूरा आनंद उठाया। वहीं, क्लब-होटलों में खाने के साथ अन्य सुविधाओं पर छूट का फायदा उठाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 241 स्कोर पर सिमट गई। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में गेंदबाजी...