नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा है कि भारतीय टीम बिना सरकार की सहमति के पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है। भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी, तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। उसके बाद से दोनों देशों के बीच केवल ICC इवेंट्स ( वर्ल्ड कप, एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी) में ही मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमों के बीच घरेलू या द्विपक्षीय दौरा नहीं हुआ है। 2019 के पुलवामा हमले के बाद से स्थिति और खराब हो गई है और हाल के वर्षों में भी कोई सुधार नहीं दिखा। 2012 में पाकिस्तान ने भारत के दौरान पर तीन वनड...