दिल्ली, जून 3 -- आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। पत्र में आप सांसद ने अनुरोध किया है कि ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के फैसले पर विस्तृत जानकारी देने के लिए संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे अपने पत्र में संजय सिंह ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले और 7 मई को भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद सरकार ने राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए दो सर्वदलीय बैठकें बुलाईं,लेकिन प्रधानमंत्री दोनों में से किसी भी बैठक में मौजूद नहीं थे। आप सांसद ने कहा,"सरकार ने ऑपरेशन के बारे में राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए दो सर्वदलीय बैठकें कीं। खेदजनक है कि आप दोनों में से किसी में भी उपस्थित नहीं थे। आपकी अनुपस्थिति सभी दलों की ओर से और इससे भी महत्वपूर्...