शाहजहांपुर, मई 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते यह अलर्ट जारी हुआ। अस्पताल में बेड आरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं आईएमए ने भी डाक्टरों की टीम का गठन कर सहयोग करने की बात कही है। भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सीएचसी प्रभारी के साथ मेडिकल कालेज को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। भारत पाकिस्तान के युद्ध को लेकर हालात खराब होते जा रहे हैं, जिससे हर किसी की चिंता बढ़ने लगी हैं। आपात स्थिति में यदि युद्ध जैसे हालात हो जाते हैं, तो ऐसे में जिले के स्वास्थ्य विभाग की अलर्ट हो गया है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आपात स्थिति होने पर पहले से पूर्ण तैयारी कर ली है। स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा ने जिले ...